September 9, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

स्वामी विवेकानंद जयंती पर फरहाद आलम का युवा घेरा कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद जयंती पर फरहाद आलम का युवा घेरा कार्यक्रम

गागलहेड़ी। में स्वामी विवेकानंद की जयंती और उनकी विचारधारा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव के आहवान पर समाजवादी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन देहरादून रोड एचबीएच इंटर कॉलेज के सामने आयोजित किया गया। जिसमे युवाओ पर बेरोजगारी व शिक्षा महंगी अन्य मुद्दों पर चर्चा की गईं। जिसमे समाजवादी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फरहाद आलम ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार के युवाओ की बेरोजगारी से लेकर शिक्षा महंगी हो चुकी है।नौजवानों के सामने महंगी होती शिक्षा और रोजगार बड़ी समस्या है। जहां नौजवानो का उत्पीड़न फर्जी मुकदमो से युवाओं-छात्रों का भविष्य बिगाड़ने के लिए उन पर एनएसए भी लगा दिया जाता है। नौजवानों की जिंदगी के सामने आज अंधेरा छाया हुआ है।
भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते रोटी-रोजगार के अवसर कम हुए हैं। भाजपा सत्ता में नौजवानों को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ आई थी। उसके हर वादे की तरह यह वादा भी हवा-हवाई साबित हुआ है। प्रदेश में पूंजीनिवेश आया नहीं, नए उद्योग लगे नहीं, इच्छुक निवेशकर्ताओं को भी सरकार से उपेक्षा मिली और लाॅकडाउन में तो तमाम फैक्ट्रियां भी बंद हो गई। व्यापार चैपट हो गया। बड़े पैमाने पर श्रमिकों का पलायन हुआ। नौकरियों में छंटनी हुई। बेरोजगारी पर कहीं रोक नहीं लगी, सरकारी विभागों में रिक्तियां होने के बावजूद भर्तियां रूकी हुई है। वही लगातार महीने भर से दिल्ली में चल रहे धरने में भी किसानों का शोषण हो रहा है। युवा घेरा कार्यक्रम में युवाओ ने भी बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर समाजवादी के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर यादव, शमसाद अली, मनसूब अली, जुनैद गाडा, शहनवाज अली, वाजिद अली, नदीम अली, मोहरिन, मुशर्रफ, राव इस्लाम, नोशाद अली, सरफराज, जुनैद बट्टनवाला, सरफराज, तनवीर, शाहिद, गुलशेर, जीशान, आलम, दानिश, हैदर, आदि मौजूद रहे।*

error: Content is protected !!