January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बकायेदारों पर की सख्त कार्यवाही

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बकायेदारों पर की सख्त कार्यवाही

▶️ विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में दिन भर रही अफरा-तफरी

छुटमलपुर। कस्बे में विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत बिल जमा न करने पर 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए, जबकि 5 बड़े बकायादारो के खिलाफ मीटर उतारने की कार्यवाही भी की। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से विद्युत बकायादारो में दिन भर हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम ने कस्बे की शिव कॉलोनी, अलावलपुर रोड व हरिजन कॉलोनी मे घर घर जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया 40 उपभोक्ताओं के बिल न जमा करने पर उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई तथा 5 बड़े बकायेदारों के मीटर उतारे गए। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बकाया दारो में दिनभर हड़कंप मचा रहा। जे. ई संतोष कुमार ने बताया कि उपभोक्ता 15 मार्च तक बिल की बकाया राशि का तीस प्रतिशत जमा कर रजिस्ट्रेशन करा ले और 31 मार्च तक बकायादार उपभोक्ता अपना पुरा बिल जमा कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि सघन चेकिंग अभियान लगातार 31 मार्च तक बदस्तूर जारी रहेगा । दौरान एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ,वैभव कुमार, संजीव कुमार ,अभय रावत, इमरान अली, कामिल आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!