जनपद शामली के कस्बा झिंझाना स्थित राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में पूर्व निर्धारित समयानुसार 8.10 बजे से मतगणना कार्य शुरू जनपद शामली के ऊन ब्लाक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की मतगणना झिंझाना के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में शुरू हुई मतगणना जहां पर मतगणना अधिकारियों के कार्यकुशलता के चलते 8:10 बजे मतगणना शुरू हुई 31टेबलो पर 29 ग्राम पंचायतों की मतगणना कार्य प्रारंभ मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों, एजेंटों के अलावा उनके समर्थकों जमावड़ा नहीं लगने दिया जा रहा है इस दौरान झिंझाना पुलिस की बहतरीन कार्यवाही पुलिसकर्मी भीड़ को हटाने का प्रयास कर रहे हैं । प्रशासन की तरफ से बहुत अच्छी की गई है स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग व स्क्रीनिंग टेंप्रेचर का कैंप भी लगाकर मतगणना प्रत्याशियों व एजेंटों की कोरोना एंटीजन टेस्ट करके मतगणना केंद्र के अंदर भेज रहे हैं। दिनांक 2मई 2021 रिपोर्ट *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश* *9927923230*दिनांक 2मई 2021
रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
9927923230
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा