
अधीक्षक शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग अभियान के क्रम में सोमवार को झिंझाना थाना प्रभारी पंकज त्यागी के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक पवन कुमार व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 वाहन चोर विकास पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लण्डौर थाना करनाल सदर जनपद करनाल (हरियाणा) । व सावन पुत्र जोगिन्द्र निवासी ग्राम रिन्डल थाना कुन्जपुरा जनपद करनाल को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल HF DELUXE रंग काला न0 HR-05AP-6636 (फर्जी न0 प्लेट UP-12R-3365) बरामद हुई हैं झिंझाना थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैअधीक्षक शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग अभियान के क्रम में सोमवार को
झिंझाना थाना प्रभारी पंकज त्यागी के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक पवन कुमार व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 वाहन चोर
विकास पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लण्डौर थाना करनाल सदर जनपद करनाल (हरियाणा) ।
व सावन पुत्र जोगिन्द्र निवासी ग्राम रिन्डल थाना कुन्जपुरा जनपद करनाल को गिरफ्तार किया गया है
जिनके कब्जे से
चोरी की 01 मोटरसाइकिल HF DELUXE रंग काला न0 HR-05AP-6636 (फर्जी न0 प्लेट UP-12R-3365) बरामद हुई हैं
झिंझाना थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा