October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

तीन पैर के बच्चे ने लिया जन्म, तो जमा हो गई भीड़

शामली के थाना चौसाना क्षेत्र के गांव भडी भरतपुरी में एक अजीबोगरीब नवजात का जन्म हुआ है। इस बच्चे के तीन पैर है। तीन पैर वाले बच्चें के जन्म से परिवार वाले भी हैरान है। तीन पैर वाले बच्चें की खबर धीरे धीरे पूरे इलाके में फैल गई। बच्चें को देखने के लिये दूर दूर से लोग भडी में पहुॅच रहें है। आमतौर पर सभी इंसानों में दो हाथ व पैर होते है लेकिन चौसाना के गांव भडी भरतपुरी में सनव्वर के घर 20 अगस्त शनिवार को एक अजीबोगरीब नवजात ने जन्म लिया है। बच्चें का जन्म घर पर ही सामान्य हालात में हुआ है। नवजात को जन्म से ही तीन पैर है । तीसरे पैर के साथ ही बच्चें का शौच मार्ग भी जुडा है। बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय है। स्वजनों का कहना है कि बच्चा सामान्य हालात में है और सामान्य बच्चों की तरह क्रिया कर रहा है। स्वजनों ने बच्चें सलामती के लिये करनाल के चिकित्सको को भी परीक्षण कराया तो बताया गया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है और अल्ट्रासाउंड भी कराया गया जिसमें किसी तरह की कोई दिक्कतें सामने नही आई। वही नवजात की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ्य है। इसके साथ तीन पैर वाले जन्मे बच्चें कों देखने के लिये लोगो का तांता लगा हुआ है। दूर दूर से लोग बच्चे को देखने में पहुंच रहें है। कई लोग तो बच्चें को कुदरत का करिश्मा कहते हुये ईश्वर का रूप मान रहें है।

error: Content is protected !!