April 20, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा

मुजफ्फरनगर: (हिमांशु पाल) संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक भाई विश्वदीप गोयल बिट्टू जी के निवास पर संपन्न हुई मीटिंग का मुख्य मुद्दा कल दोपहर 1:30 बजे टाउन हॉल के मैदान में हिंदू संगठनों के द्वारा एक धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका उद्देश्य बांग्लादेश के अंदर हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हम सभी को हिंदुओं की आवाज बुलंद करनी है मेरा सभी व्यापारियों से समस्त व्यापारी समाज के लोगों से नंबर निवेदन है कल अपना 1:00 बजे से 3:00 तक का आवश्यक समय निकालकर टाउन हॉल पर पहुंचकर हिंदुओं की आवाज को बुलंद करें हिंदुओं पर अत्याचार किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं होगा इस मीटिंग के अंदर हमारे अध्यक्ष श्री संजय मित्तल श्री अशोक कंसल श्री अशोक बाटला प्रमोद मित्तल महामंत्री सुभाष चौहान संयोजक विश्वदीप बिट्टू संयोजक निशंक जैन संयोजक सदस्य दी गोपाल मित्तल अजय सिंघल प्रमोटर दीपक शर्मा श्री रामपाल जी के साथ में हिंदू संगठनों को संगठनों का सहयोग रहा कल के इस धरना प्रदर्शन में संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का पूर्ण सहयोग हिंदू संगठनों के साथ है।

error: Content is protected !!